अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और उनकी सास शर्मिला टैगोर उन्हें ग्लैमरस भूमिकाओं में देखना पसंद करती हैं।करीना ने कहा कि मेरी सास शर्मिला टैगोर मुझे ग्लैमरस भूमिकाओं में पसंद करती हैं।उन्होंने मुझे फेवीकोल गाने (दंबग-2) में काफी पसंद किया।वह गीत और डांस पसंद करती हैं इसलिए वह हमेशा कहती हैं कि मुझे सेक्सी और ग्लैमरस दिखना चाहिए।उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शादी के बाद भी ग्लैमरस दिखना, यह बड़ी तारीफ है....मैं इसे पसंद करती हूं।करीना ने कहा कि घर और करियर को साथ-साथ लेकर चलने के मामले में वह अपनी सास शर्मिला से प्रेरणा लेती हैं।उन्होंने कहा, वह मेरी प्रेरणा हैं क्योंकि शादी और बच्चे होने के बाद भी उन्होंने करियर जारी रखा।उन्होंने बड़े सुपरस्टार और फिल्मकारों के साथ काम किया।ऐसा करना मेरे लिए भी महत्वपूर्ण है।परिवार और करियर साथ-साथ लेकर चलने में वह मेरी हमेशा प्रेरणा होंगी।करीना ने कहा कि मैं उनकी कमी फिल्मों में महसूस करती हूं।मैं हेमा मालिनी जी और अपनी सास की बड़ी प्रशंसक रही हूं।मेरा मानना है कि वे महान अदाकाराएं हैं।करीना की आगामी फिल्म बजरंगी भाईजान है जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी।