बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म फर्जी में काम नहीं करेंगे।जी हां फिल्म के निर्माता शाहिद की जगह कथित तौर पर मुख्य भूमिका के लिए किसी और कलाकार को रखने जा रहे हैं।शाहिद के इस फिल्म में काम न करने की वजह डेट्स की प्रॉब्लम है।सूत्रों ने बताया कि फर्जी के लिये फिर से तारीख निर्धारित की जा रही है।शाहिद को फिल्म शानदार और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में करनी हैं।इसलिए वह उन फिल्मों का प्रचार करने में भी व्यस्त रहेंगे।सूत्रों ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।एक सप्ताह में चीजें स्पष्ट होंगी।अफवाहों का बाजार गर्म है कि 2 स्टेट्स स्टार अर्जुन कपूर फर्जी में शाहिद कपूर की जगह ले सकते हैं।शाहिद ने हाल ही में फिल्म उड़ता पंजाब की शूटिंग खत्म की है।फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं।इसी बीच शाहिद की शादी भी होने वाली है जिस वजह से शाहिद के वक्त नहीं है।