फिल्म निर्माताओं को अब तक अपनी क्षमता नहीं दिखाई:माधवन

June 06, 2015 | 02:40 PM | 1 Views
Madhavan_did_not_showed_his_potential_to_bollywood_filmmakers_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की हाल ही में रिलीज फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स ने दर्शकों का दिल जीत कर, 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली हैं।कमाई के साथ हीं इस फिल्म में माधवन के काम की सराहना भी हुई है। रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, गुरू, तनु वेड्स मनु, थ्री ईडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों को करने के तीन साल बाद माधवन ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स से बॉलीवुड में दमदार वापसी की।अभिनेता माधवन का कहना है कि मैंने फिल्म निर्माताओं को अब तक अपनी क्षमता नहीं दिखाई है। मैं काम से तीन साल तक दूर रहा और फिर मैंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स की। इसकी रिलीज के बाद महज एक फिल्म से ही मुझे कहीं ज्यादा प्यार और मोहब्बत मिला। मेरे लिए फिल्म करना महज पैसा कमाने का काम नहीं है। माधवन ने स्वीकार किया कि अच्छा काम मिलना मुश्किल है लेकिन वह मध्यम गति से चलने में यकीन रखते हैं क्योंकि वह अन्य अभिनेताओं से प्रतिस्पर्धा में यकीन नहीं रखते। उन्होंने कहा मेरी किसी से स्पर्धा नहीं है। मैं केवल अच्छा काम करने में भरोसा करता हूं। इसलिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा मीडिया का खेल है।मैंने अभी तक अपनी असली काबलियत निर्माताओं को दिखाई हीं नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय