सत्यमेव जयते में राष्ट्रीय चिन्ह के प्रयोग पर आमिर को नोटिस

June 06, 2015 | 12:49 PM | 1 Views
notice_to_aamir_khan_for_using_emblem_in_satyamev_jayate_niharonline

सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को कानूनी नोटिस भेजा है।नोटिस में यह कहा गया है कि टीवी शो सत्यमेव जयते में आमिर ने केन्द्र सरकार से बिना अनुमति राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग किया है।जो कि बिना इजाजत राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग करने वाले कानून (2009) का उल्लंघन है।सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय का कहना है कि सत्यमेव जयते राष्ट्रीय चिन्ह है और इसका इस्तेमाल बिना अनुमति कोई भी नहीं कर सकता।रॉय के वकील मनोज सिंह ने नोटिस जारी कर शो के प्रोड्यूसर आमिर को सरकारी अनुमति की कॉपी जमा करने के निर्देश दिए हैं।जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अगर आमिर सरकार की अनुमति की कॉपी जमा नहीं कराते हैं तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।आपको बता दें कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित शो सत्यमेव जयते के प्रोड्यूयस आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव और डायरेक्टर सत्यजीत भटकल है को कानूनी नोटिस भेजा गया है।हालांकि इस मामले को लेकर तीनों की ओर से कोई बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय