दूसरों के साथ अपनी तुलना नहीं करतींःविद्या बालन

June 06, 2015 | 11:28 AM | 1 Views
i_do_not_compare_yourself_with_others_says_vidya_balan_niharonline

बॉलीवुड की ऊलाला गर्ल विद्या बालन का कहना है कि वह अपने काम को लेकर चिंतित रहती है और अपने काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करती है।उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयत्न करती है।फिल्म उद्योग की सर्वाधिक प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक, 37 वर्षीय विद्या की पिछली फिल्में घनचक्कर,बॉबी जासूस, और शादी के साइड इफेक्ट बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं।लेकिन विद्या इससे परेशान नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मैं कभी आंकडों के खेल में नहीं रही।मेरे लिए शीर्ष पर रहने का मतलब है कि मैं अपनी योग्यता के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूं।कभी मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करती हैं और कभी खराब, लेकिन मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास करती हूं।साथ की अभिनेत्रियों कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण से प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछने पर विद्या ने कहा कि वह दूसरों के साथ अपनी तुलना नहीं करतीं।उन्होंने कहा कि मैं ऐसी दुनिया में रहती हूं जहां बस, मैं हूं, कोई और नहीं।मैं कभी इस बात पर गौर नहीं करती कि आज शीर्ष पर कौन है और कल क्या होगा।मैं शीर्ष पर शायद इसलिए नहीं हूं क्योंकि मैं वहां होना ही नहीं चाहती।मुझे लगता है कि हम सब एक समान जिंदगी ही जी रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय