सरबजीत की बायोपिक में ऐश्वर्या बनेंगी बहन

June 05, 2015 | 04:33 PM | 1 Views
aishwarya_rai_to_play_sarabjit_sister_dalbir_kaur_in_biopic_niharonline

सरबजीत सिंह पर बनने वाली बायोपिक में उनकी बहन का किरदार और कोई और नहीं बल्कि बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी।एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की 61 साल की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गई हैं।इससे पहले सरबजीत की बहन के रोल के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत को भी अप्रोच किया गया था लेकिन यह रोल ऐश की झोली में आ गिरी।आपको याद दिला दे कि सरबजीत को साल 1991 में पाकिस्तान के कोर्ट ने आतंकवादी और घुसपैठ करने के जुर्म में मौत की सजा दी थी।उसके बाद उनकी बहन ने ही सरबजीत को वापिस लाने की मुहीम शुरू की।सरबजीत के ऊपर पाकिस्तान की जेल में अटैक भी हुआ जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।सूत्रों की मानें तो डायरेक्टर ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के महीने में शुरू की जा सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय