टीएफआई महामृत्युंजय अनुष्ठान की योजना

March 17, 2015 | 03:21 PM | 38 Views
TFI_Maha_Mruthyunjaya_homam_niharonline

पिछले तीन महीनों में 20 सिनेमा हस्तियों की मौत हो चुकी है। इस बात से छुटकारा पाने के लिए तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री 'महामृत्युंजय' अनुष्ठान करने की योजना बना रही है।तेलुगु देशम् पार्टी के एमपी और वरिष्ठ सिनेमा हस्ती एम. मुरली मोहन ने बताया कि 'महामृत्युंजय अनुष्ठान' 23 मार्च, 24 मार्च और 25 मार्च को संपन्ना होगा। कुछ वैदिक पंडितों से इस मसले पर चर्चा की गई थी। पंडितों ने इस अनुष्ठान को करवाने का सुझाव दिया था।'आध्यात्मिक गुरु श्री स्वरूपानादेंद्र सरस्वती स्वामी ऑफ विशाखापट्टनम् ने भी इस विषय पर बात की थी। वे भी इस बात के समर्थन में हैं कि अनुष्ठान करवाया जाए, इससे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शांति और खुशियां लौटेंगी।मुरली ने कहा, हो सकता है कि कुछ लोगों को इस तरह के प्रयासों में भरोसा न हो। हम किसी पर दबाव नहीं बना रहे हैं। हम केवल एक अच्छे इरादे से यह काम कर रहे हैं, इससे किसी का नुकसान नहीं होगा। तेलुगु सिनेमा की चर्चित हस्तियां जिन्होंने पिछले तीन महीनों में इस दुनिया से रुखसत ली उनमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डॉ. रामानायडू , एक्टर आहूति प्रसाद, एक्टर एम.एस. नारायण, म्यूजिक डायरेक्टर चाकरी, लेखक गणेश पाटरो और पुराने फिल्म मेकर वी.बी. राजेंद्र प्रसाद इत्यादी शामिल हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय