सुपरमॉडल रह चुके बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन ने 50 साल की उम्र में ज्यूरिख में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 2000 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ खिताब अपने नाम कर लिया।उनके खिताब जीतने से यह साबित होता है कि बॉलीवुड कलाकार केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी सुपर हीरो होते हैं। आयरनमैन ट्रायथलॉन दुनिया का सबसे मुश्किल वन डे स्पोर्टिंग इवेंट होता है।जिसे विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180.2 किमी साइकलिंग और 42.2 किमी की दौड़ होती है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मिलिंद के लिए 50 की उम्र में यह प्रतियोगिता कितनी मुश्किल रही होगी, लेकिन उन्होनें केवल 16 घंटे में अपना टास्क पूरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।आपको बता दें कि एक्टर ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया हाल ही मिलिंद ने इस इवेंट की फोटोज ट्विटर पर पोस्ट कर फैन्स को जानकारी दी।मिलिंद ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं इस कार्य को करने में सफल रहा, साइकलिंग की प्रतियोगिता मेरे लिए सबसे कठिन थी जिसे केवल 8 घंटे में खतम करना था।हालांकि यह मेरे लिए बिल्कुल नया काम था लेकिन मुझे इसे करने में काफी मजा आया।