श्रुति सेठ के बाद नेहा धूपिया ने मोदी पर साधा निशाना

July 22, 2015 | 02:42 PM | 3 Views
neha_dhupia_niharonline

श्रुति सेठ के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।मुंबई में हुई जोरदार बारिश के बाद बिगड़े हालात को लेकर नेहा धूपिया ने ट्विटर पर लिखा कि एक बार बारिश और शहर थम गया। गुड गवर्नेंस का मतलब सेल्फी खींचना या हमें योगा करवाना नहीं है।इसका मतलब यह सुनिश्चित करना है कि हमारे नागरिक सेफ हों।बता दें कि नरेंद्र मोदी द्वारा सेल्फी विद डॉटर कैंपेन प्रमोट करने के बाद एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी पीएम की ट्विटर पर आलोचना की थी।इसके बाद, कई यूजर्स ने सीमा लांघते हुए उन पर आपत्तिनजक कमेंट्स भी किए थे।श्रुति सेठ की तरह नेहा धूपिया भी अपने ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय