श्रुति सेठ के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।मुंबई में हुई जोरदार बारिश के बाद बिगड़े हालात को लेकर नेहा धूपिया ने ट्विटर पर लिखा कि एक बार बारिश और शहर थम गया। गुड गवर्नेंस का मतलब सेल्फी खींचना या हमें योगा करवाना नहीं है।इसका मतलब यह सुनिश्चित करना है कि हमारे नागरिक सेफ हों।बता दें कि नरेंद्र मोदी द्वारा सेल्फी विद डॉटर कैंपेन प्रमोट करने के बाद एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी पीएम की ट्विटर पर आलोचना की थी।इसके बाद, कई यूजर्स ने सीमा लांघते हुए उन पर आपत्तिनजक कमेंट्स भी किए थे।श्रुति सेठ की तरह नेहा धूपिया भी अपने ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं।