लघु फिल्म ‘अहल्या’ रोंगटे खड़े कर देगी

July 22, 2015 | 12:59 PM | 3 Views
sujoy_ghosh_short_film_ahalya_release_niharonline

सुजॉय घोष अपनी नई लघु फिल्म ‘अहल्या’ को लेकर उत्साहित हैं।ये फिल्म सोमवार को प्रदर्शित हुई है।फिल्म के मुख्य किरदार में अभिनेत्री राधिका आप्टे हैं।कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी 14 मिनट की लघु फिल्म ‘अहल्या’ की कहानी है। जिसमें राधिका ने काफी अहम भूमिका निभाई है।14 मिनट की ये फिल्म आपको कहीं पर भी बोर नहीं करेगी।इसके अलावा घोष फिल्म ‘दुर्गा रानी सिंह’ पर भी काम कर रहे हैं और निर्माता एकता कपूर के साथ एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर भी काम कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय