बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान महज चार दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है।बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को ईद पर प्रदर्शित हुई थी। सलमान की फिल्में ईद के अवसर पर धूम मचाती रही है। बजरंगी भाईजान ने प्रदर्शन के पहले दिन 27.25 करोड़ दूसरे दिन 36.50 करोड़ जबकि तीसरे दिन 38.75 करोड़ की कमाई की है। इस तरह यह फिल्म वीकेंड के दौरान 102 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है।वहीं सोमवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का आंकड़ा 129.65 करोड़ पहुंच गया था। वहीं इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।