यूपी में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ टैक्स फ्री की जाएगी।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म के निर्देशक कबीर खान से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कबीर खान ने मुख्यमंत्री से फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं।नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्म बनाने के लिए आकर्षित किया है। प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं को हर संभव मदद दे रही है।वहीं, यूपी में दो फिल्म सिटी भी बन रही हैं।एक फिल्म सिटी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और दूसरी ट्रांस गंगा हाईटेक सिटी, उन्नाव में बनाई जाएगी।इन दोनों फिल्म सिटी पर 650 करोड़ रुपए का निवेश होगा।इससे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।