300 करोड़ के क्लब में पहुंची बाहुबली

July 21, 2015 | 04:11 PM | 4 Views
bahubali_box_office_collections_300_crore_niharonline

फिल्मकार एसएस राजामौली की मेगाबजट फिल्म ‘बाहुबली’ चाहे दक्षिण की फिल्म है, लेकिन सिर्फ 10 दिनों में 303.82 करोड़ से ऊपर की वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है।कलेक्शन अभी भी जारी है लेकिन ‘बाहुबली’ ने अभी से सबसे तेज 300 करोड़ क्लब में एंट्री का रिकॉर्ड बना दिया है।इससे पहले राजू हिरानी की ‘पीके’ इस साल जनवरी में बॉलीवुड की पहली 300 करोड़ की फिल्म बनी थी। लेकिन ‘पीके’ ने 300 करोड़ की कलेक्शन तीसरे हफ्ते तक की।वहीं ‘बाहुबली’ की सिर्फ 9 दिनों में 300 करोड़ की कमाई हो गई।वहीं पांच भाषाओं में रिलीज़ ‘बाहुबली’ के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड क्लोजिंग यानी सिर्फ 9 दिनों में 54 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।बाहुबली के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार 3.25 करोड़, शनिवार 4.25 करोड़ और कुल मिला कर 54.2 करोड़ का बिज़नेस किया है।दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ज़बरदस्त प्रमोशन के साथ रिलीज़ हुई ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज़ से भी फिल्म के हिंदी वर्जन की कलेक्शन में फर्क नहीं पड़ा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय