पाक को बुरा बताने वाली फिल्म नहीं पसंदःसलमान

July 21, 2015 | 03:07 PM | 2 Views
salman_khan_niharonline

सलमान खान की बजरंगी भाईजान अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तान के विलेन नुमा चित्रण के उलट बजरंगी भाईजान में स्टीरियोटाइप टूटा है।इस पर सलमान कहते हैं कि मुझे वे फिल्में कतई पसंद नहीं जिनमें पाकिस्तान को लेकर बुरा कहा जाता है। वहां के लोगों का मुल्क है, वतन है वह। हमारे इंडिया के बारे में कोई बोले तो हम सुन सकते हैं क्या? पहले जब इंडियन वहां जाते थे तो उनकी बहुत खातिर होती थी, लोग बातें करते थे कि क्या मेजबानी है। वे लोग यहां आते थे और रिश्ते आगे बढ़ते थे। इतना लड़ने का शौक है तो सियासती खुद गोली खाएं, जवानों को क्यों आगे करते हैं?सलमान ने आगे कहा है कि फिल्म चाहे न चले पर वे सराहना पाना चाहते हैं। एक्शन-मसाला फिल्मों के बाद अब वे फुल रोमांटिक फिल्म करना चाहते हैं। कबीर खान के साथ फिल्म की योजना भी है।कामयाब मसाला और एक्शन फिल्मों के बाद अब सलमान रोमांटिक जॉनर में लौटना चाहते हैं। उनका कहना है,अब मैं रोमांटिक फिल्म करना चाहता हूं। काफी समय से मैंने पूरी तरह रोमांटिक फिल्म नहीं की। रोमांस करना चाहता हूं।सलामन ने कहा कि फिर कोई बजरंगी जैसी कहानी आई तो जरूर करूंगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय