केतन मेहता की फिल्म मांझी-द माउंटेन मैन में अभिनेत्री राधिका आप्टे को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांटिक सीन देने में काफी दिक्कत आई। राधिका को लगता था कि नवाजुद्दीन उन्हें पसंद ही नहीं करते, इसलिए उनसे बात भी नहीं करते। राधिका ने यहां तक कहा कि उनके (नवाजुद्दीन) साथ प्यार करना बहुत मुश्किल था।हम जब शूटिंग और रोमांटिक दृश्य फिल्माने जाते, तो वह एकदम शांत होकर बैठ जाते।राधिका ने फिल्म के निर्देशक केतन से भी पूछा कि क्या वह मुझे पसंद नहीं करते? वह मुझसे बात क्यों नहीं करते?वह इस कदर खामोश आदमी हैं।उन्होंने कहा,लेकिन जैसे ही एक्शन बोला जाता, उनका रोमांस अपने आप निकालकर बाहर आ जाता।नवाजुद्दीन ने पहले भी मजाक में कहा था कि अगर राधिका जैसी अभिनेत्री होगी, तो यकीनन मुझे रोमांटिक दृश्य करने में मजा आएगा।जिस दिन फिल्म में उनके हिस्से की शूटिंग नहीं होगी, मैं उस दिन भी सर (केतन) से उन्हें बुलाने को कहूंगा।आपको बता दें कि मांझी-द माउंटेन मैन 21 अगस्त को रिलीज होगी।