नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का निधन

July 21, 2015 | 11:28 AM | 2 Views
nawazuddin_father_died_due_to_heart_attack_niharonline

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का आज निधन हो गया है।नवाजुद्दीन के पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।नवाज के पिता उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहते थे।बताया जा रहा है कि लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी,जब उनकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।आज सहारनपुर में ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।नवाजुद्दीन के भाई अलामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अपनी व्यस्त कार्यक्रम के कारण बहुत ही कम आसार हैं कि सलमान खान नमाज-ए-जनाजा में शरीक हो सके। नवाजुद्दीन जल्द ही अपने घर पर पहुंच जाएंगे।माना जा रहा है कि कई बड़ी फिल्मी हस्तियां नमाज-ए- जनामा में शरीक हो सकती हैं।आपको बता दें सलमान खान और नवाजुद्दीन ने बजरंगी भाईजान में साथ काम किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय