मिनिषा लांबा ने चोरी-चुपके की शादी

July 07, 2015 | 11:40 AM | 1 Views
minissha_lamba_niharonline

जहां एक तरफ अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के चर्चे हर जगह है वहीं लंबे समय से पर्दे से दूर रहीं अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने भी चोरी-चुपके अपने ब्वॉयफ्रेंड रयान थाम से शादी कर ली है।इन कपल ने धूम-धाम से शादी करने की जगह रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला करते हुए शादी की पार्टी अरेंज की जिसमें नजदीकी लोग ही शामिल हुए।मिनिषा की शादी में शामिल हुए दोस्तों में डायंड्रा सोरस और पूजा बेदी भी थीं जो रयान की कजिन हैं।शादी में दीपशिखा नागपाल भी अपने पति केशव अरोड़ा के साथ शादी में पहुंची थीं।बता दें कि रयान का जूहू में अपना नाइट क्लब है और मिनिषा पहली बार रयान से यहीं मिली थीं।कुछ समय पहले दोनों साथ में छुटियां मनाते हुए बेल्जियम में देखे गए थे।मिनिषा लांबा बिगबॉस 8 में नजर भी आईं थीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय