जहां एक तरफ अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के चर्चे हर जगह है वहीं लंबे समय से पर्दे से दूर रहीं अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने भी चोरी-चुपके अपने ब्वॉयफ्रेंड रयान थाम से शादी कर ली है।इन कपल ने धूम-धाम से शादी करने की जगह रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला करते हुए शादी की पार्टी अरेंज की जिसमें नजदीकी लोग ही शामिल हुए।मिनिषा की शादी में शामिल हुए दोस्तों में डायंड्रा सोरस और पूजा बेदी भी थीं जो रयान की कजिन हैं।शादी में दीपशिखा नागपाल भी अपने पति केशव अरोड़ा के साथ शादी में पहुंची थीं।बता दें कि रयान का जूहू में अपना नाइट क्लब है और मिनिषा पहली बार रयान से यहीं मिली थीं।कुछ समय पहले दोनों साथ में छुटियां मनाते हुए बेल्जियम में देखे गए थे।मिनिषा लांबा बिगबॉस 8 में नजर भी आईं थीं।