तमिल की हिट फिल्म मौनागुरु की रीमेक में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है। अब इसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वक्त आ गया है। फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया जाएगा। दक्षिण के नामी फिल्ममेकर एआर मुरुगदास इस सप्ताह इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शुरूआत करने वाले हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी होंगे। सूत्र ने बताया फिल्म 14 मार्च को फ्लोर पर आएगी। मुरुगदास ने फिल्म में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भी एक छोटा महत्वपूर्ण रोल के लिए लिया है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए चुना गया है। फिल्ममेकर मुरुगदास की यह तीसरी फिल्म होगी जो हिंदी में बनेगी।फिल्म की बाकी की कास्ट को भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा।