टीवी मेगा सीरियल्स रामायण और श्री कृष्णा को अपनी सुरीली आवाज देकर अमर कर देने वाले वरिष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर रविंद्र जैन का आज मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। 71 साल का रविंद्र जैन किडनी संक्रमण की बिमारी से जूझ रहे थे। रविंद्र को गुरुवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था।
रविंद्र जैन का नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनकी हालत बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से लीलावती अस्पताल लाया गया था।
रविवार को रविंद्र जैन ने एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने गए थे। लेकिन ब्लड प्रेशर के चलते वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके। उनका बीपी 90-60 तक गिया जिसके बाद उन्हें सबसे पहले प्लैटीना हार्ट केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ने के बाद मंगलवार को उ्न्हें वॉकहार्ड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
जैन ने 70 के दशक में "चोर मचाए शोर", "गीत गाता चल", "चितचोर" और "अंखियों के झरोखों से" जैसी हिट फिल्मों में संगीत दिया था।