साल 2012 में रिलीज हुए अपने गंगनम स्टाइल डांस से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले कोरिया के मशहूर पॉप सिंगर पीएसवाई एक बार फिर अपने नए वीडियो सॉन्ग डैडी के साथ वापस आए हैं।उनके इस गाने ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है।यू-ट्यूब पर इसकी धूम मची हुई है।यह गाना 30 नवंबर को रिलीज किया गया है।तीन दिन में इसके व्यूज की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है।
पीएसवाई के इस गाने को महज एक ही दिन में 62 लाख लोग देख चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।पीएसवाई इस वीडियो सॉन्ग में एक नवजात से लेकर वृद्ध तक के रोल में दिख रहे हैं।वीडियो में हर उम्र में वह लोगों को उसी तरह झुमाते नजर आ रहे हैं जैसे उन्होंने गंगनम स्टाइल से लोगों को झुमाया था।आपको बता दें कि अब भी गंगनम स्टाइल वीडियो दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो है।
पीएसवाई का यह गाना उनके कोरियाई भाषा के एलबम चिपजिप पीएसवाई-दा का है।यह एलबम 3-4 सालों की मेहनत के बाद आया हैं जिसमें उन्होंने अलग तरीके का डांस स्टाइल दिखाया है।