‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ का सीक्वल बनाना चाहते हैं फरहान

December 04, 2015 | 11:05 AM | 5 Views
farhan-akhtar-wants-sequel-to-zindagi-na-milegi-dobara-niharonline

बॉलीवुड फिल्म मेकर फरहान अख्तर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ का सीक्वल बनाना चाहते हैं।उनकी पिछली फिल्म की रोड ट्रीप को और भी आगे बढ़ाया जाए।इसलिए एक्टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर चाहते हैं कि साल 2011 में आई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ का सीक्वल बनाया जाए।

आपको बता दें कि यह फिल्म एक तरह का रोड ट्रीप ड्रामा था।अब फिलहाल फरहान ये चाहते हैं कि इसे पिछली फिल्‍म से और भी आगे ले जाया जाए।इस बारे में फरहान ने कहा कि उनको ऐसा लगता है कि अगर ऐसा होता है तो यह वाकई काफी मजेदार रहेगा।फिल्म की कहानी ऐसे दोस्तों के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से साथ होते हैं।बैचलर्स ट्रीप प्लान करते हैं। रितिक रोशन ने फिल्म में इनवेस्टमेंट बैंकर का रोल निभाया था।

अभी फिलहाल फरहान ‘रॉक ऑन‘ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं।‘रॉक ऑन‘ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्‍म थी।इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था।फिल्म में फरहान के साथ अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई भी नजर आए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय