परिणीती चोपड़ा का ग्लैमरस फोटो शूट

September 03, 2015 | 02:59 PM | 2 Views
Parineeti_Chopra_photoshoot_latest_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक ग्लैमरस फोटो शूट कराया है।ये फोटो शूट एक मैगजीन के लिए कराया है।इस मैगजीन का नाम ‘द जूस मैगजीन‘ है।परिणीति चोपड़ा इन दिनों रोम से अपनी छुट्टियां बिताकर वापस आई हैं। सबसे खास बात तो यह है कि परिणीति ने आते ही सबको शॉक्‍ड कर दिया। वह पहले से काफी स्लिम हो चुकी हैं।उनके इस अवतार को देखकर हर कोई शॉक्‍ड है। अपने इस फोटोशूट को परिणीति ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर की हैं और लिख है कि ‘कुछ नया करने की कोशिश‘।इतना ही नहीं इसके लिए उन्‍हें खास पोस्‍ट भी लिखा है।

                             आपको बता दें कि परिणीती काफी दिनों से फिल्मों से दूर हैं। खैर परिणीती फिल्मों से भले हीं दूर हैं लेकिन चर्चा में बनी रहती हैं। इस फोटो शूट को देखकर ऐसा लग रहा है कि परिणीती का ये सबसे ग्लैमरस फोटो शूट हैं।इस अंदाज में वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।  

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय