कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शादी करने जा रही है। लेकिन अब इस खबर पर विराम लग गया है। प्रीति अभी शादी नहीं कर रही है। प्रीति की जल्द ही शादी करने की खबरें इन दिनों सुखिर्यो में बनी हुई है। कहा जा रहा था कि प्रीति जिंटा जनवरी 2016 में कथित अमरीकी ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं।
हालांकि प्रीति ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए फिलहाल शादी करने से इनकार किया है। प्रीति ने कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। चर्चा है कि प्रीति एक अमरीकी शख्स जीन गुडइनफ को पिछले एक साल से डेट कर रही हैं और जनवरी 2016 में उससे शादी भी करने वाली हैं।
शादी एक प्राइवेट फंक्शन में होगी। 30 वर्षीय जीन लॉस एंजेलिस में एक वित्तीय विश्लेषक के रूप में काम करते हैं। कहा जा रहा है कि प्रीति के एक यूएस ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।जीन प्रीति को सपोर्ट करते हैं और उन्हें अच्छी तरह समझते हैं। जीन ने आईपीएल के दौरान भी प्रीति को कंपनी दी थी।कहा यह भी जा रहा है कि जीन प्रीति के ब्वॉयफ्रेंड नहीं है, वे केवल अच्छे दोस्त हैं।