बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में प्रियंका चोपड़ा का नाम शुमार हैं।बॉलीवुड में नहीं हॉलीवुड में भी प्रियंका की डिमांड बढ़ती जा रही है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘क्वांटिको’ की शूटिंग पूरी की है और फिलहाल फिल्म ‘गंगाजल 2′ की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं।इस बीच खबर है कि अमेरिका की एक ट्रैवल एजेंसी ने प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच किया है, जो उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है।एक सूत्र के मुताबिक, इस ट्रैवल कंपनी के ओनर्स ने प्रियंका चोपड़ा के हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान इस ऑफर को लेकर उनसे बातचीत की थी।ट्रैवल एजेंसी प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है इतना ही नहीं, इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये का ऑफर भी दे डाला है।फिलहाल प्रियंका चोपड़ा इस ऑफर पर विचार कर रही हैं और अपनी हां कहने से पहले इस ट्रैवल कंपनी और उसके ऑफर के बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहती हैं।बता दें कुछ दिन पहले प्रिंयका को बॉलीवुड की सबसे हॉट आइटम गर्ल कहा गया है।