बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद अब ढह जाएगा।इस बंगले को ढहाकर 3 या 4 मंजिल की बिल्डिंग बनाई जाएगी। अगस्त 2014 में इस बंगले को मेंगलूरु के शशि किरण शेट्टी ने खरीदा था।फिलहाल ये बंगला 6,500 वर्ग फुट में बना हुआ है। मुंबई के उप नगरीय इलाके बांद्रा के कार्टर रोड पर बने इस बंगले के नए मालिक उद्योगपति शेट्टी ने कहा कि हमने 50 साल पुराने इस बंगले को गिराकर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का निश्चय किया है।अगले कुछ महीनों में काम शुरू हो जाएगा।सूत्रों की मानें तो इस बंगले को उद्योगपति ने 95 करोड़ रुपए में खरीदा है।शेट्टी के मुताबिक राजेश खन्ना के परिवार से उनकी बातचीत हुई है। उनका परिवार इस सौदे से खुश है।हालांकि शेट्टी ने ये भी कहा कि बंगले का नाम वो फिर से आशीर्वाद रख सकते हैं।वहीं, राजेश खन्ना की करीबी दोस्त रहीं अनीता आडवाणी इस मामले पर कोर्ट जा सकती हैं।अभिनेत्री डिंपल कपाडि़या से विवाह के पहले राजेश खन्ना ने इस बंगले को अभिनेता राजेन्द्र कुमार से खरीदा था और इसका नाम आशीर्वाद रखा।इस बंगले को खरीदने के बाद अभिनेता खन्ना ने लगातार 15 सुपर हिट फिल्में दी, जिनका रिकॉर्ड अभी भी नहीं टूट सका है।राजेश खन्ना के खरीदने से पहले इस बंगले को डिंपल कहा जाता था।