लव आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2011 में आई सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का सिक्वल है।16 अक्टूबर को रिलीज हो रही ‘प्यार का पंचनामा 2‘में कार्तिक नारायण, नुसरत भरूचा, इशिता शर्मा और सनी सिंह निज्जर भी हैं।पिछली फिल्म के तीन मुख्य किरदार नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा, इस फिल्म में भी दिखेंगे।
इसके अलावा फिल्म में सन्नी सिंह निज्जर और ओमकार कपूर दिखेंगे जिन्होंने दिव्येंदु शर्मा और रायो एस. बखीरता की जगह ली है। वहीं सुपरस्टार सलमान खान को न्यूकमर ओमकार कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2‘ के सफल होने की उम्मीद है। ओमकार ने ‘जुड़वा‘ फिल्म में बाल सलमान की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लेकर सलमान ने ट्विटर पर अपने फैन्स को फिल्मेकर लव रंजन की आने वाली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2‘ के प्रोमो के बारे में बताया। सलमान ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म ‘जुड़वा‘ में जिस बच्चे ओमकार ने मेरी बचपन की भूमिका निभाई थी, वह इसमें है।उन्होंने लिखा कि खुशी है और आशा करता हूं कि फिल्म अच्छा कारोबार करें, ऊपर वाला भला करे।