राधे मां के भक्तों को ऋषि कपूर ने दी चेतावनी

August 08, 2015 | 05:22 PM | 2 Views
Rishi_Kapoor_niharonline

अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर खुद को देवी कहने वाली राधे मां और अन्य बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोला है।उन्होंने इन्हें लेकर कई ट्वीट्स किए हैं।ऋषि कपूर ने भक्तों से कहा है कि वो बाबाओं के चक्करों में न आएं और सावधान रहें।ऋषि कपूर ने ओशो, सत्य साईं, आसा राम बापू और राधे मां की तस्वीरों का एक कोलाज ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने ट्वीट किया,जागो इंडिया जागो। इन कलाकारों के द्वारा कमजोरी का फायदा उठाया जा रहा है। मैं भी एक्टर हूं लेकिन मैं मनोरंजन करता हूं, धोखा नहीं देता।खुद को देवी मां का रूप बताने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर अपनी आपत्तिजनक हरकतों और दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसने के बाद विवादों के घेरे में आ गई है।अब राधे मां की सच्चाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई फिल्मी हस्तियां भी राधे मां की भक्त निकलीं। निर्देशक सुभाष घई ने राधे मां का बचाव किया है।उन्होंने अपना बचाव करते हुए फेसबुक पेज पर एक लंबा चैड़ा स्टेटस लिखा है। घई ने लिखा कि हां, माता वैष्णो देवी के भक्त होने के नाते मैं और मेरी पत्नी पिछले साल माता की एक चैकी में राधे मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।बोरीवली भुवन में उनके पुराने भक्तों ने ये चैकी लगवाई थी।हमने भी अपने घर पर माता की चैकी रखवाई थी और राधे मां को हमें और बाकी भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था। वो बहुत प्यारी हैं और हमारे साथ अपने माता-पिता की तरह बर्ताव किया।हमने कभी ऐसी कोई अश्लील हरकत या माहौल नहीं देखा, जैसी बातें आज समाज में की जा रही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय