बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला और अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म चेहरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में हिंदी फिल्मों का वो चेहरा दिखेगा जब यह सिनेमा बोलता नहीं था और इनकी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं। यही नहीं, फिल्म चेहरे में परदे के रंगीन होने तक का सफर भी दिखाया जाएगा यानी फिल्म 30, 40 और 50 के दशक को कवर करेगी।रोहित कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला के अलावा ऋषिता भट्ट, दिव्या दत्ता, गुलशन ग्रोवर और आर्य बब्बर नजर आएंगे। पुराने दौर को दिखाने के लिए चेहरे का काफी हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है।आज के दौरे में जैसी फिल्म बन रही है चेहरे उससे अलग है।