राखी सावंत ने कहा,मैं इंद्राणी की बेस्ट फ्रैंड

September 07, 2015 | 12:03 PM | 3 Views
rakhi_sawant_indrani_niharonline

कॉन्ट्रावर्सी क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया है कि इंद्राणी मुखर्जी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। उन्होंने कहा कि वो इंद्राणी की करीबी रही हैं। दोनों साथ में पार्टी भी करते थे। राखी ने ये भी बताया कि इंद्राणी कुछ समय से परेशान चल रही थीं। राखी के मुताबिक इंद्राणी ने उन्हें अपने चैनल में काम करने का मौका भी दिया था।दरअसल, शीना मर्डर केस को लेकर बॉलीवुड में जल्द ही फिल्म आने वाली है। फिल्म बननी भी शुरू हो गई है। ‘एक कहानी जूली की‘ नाम की इस फिल्म में इंद्राणी मुखर्जी की भूमिका राखी सावंत निभा रही हैं। ये फिल्म इंद्राणी के जीवन पर बन रही है।मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट भी कह चुके हैं कि शीना मर्डर केस से मिलती जुलती कहानी उन्होंने भी लिखी है लेकिन राखी ने दावा किया है कि वो महेश भट्ट से पहले फिल्म बनाकर दिखाएंगी।

आपको बता दें कि इंद्राणी केस में राखी ने दावा किया है कि इंद्राणी अभी भी बहुत सारे राज छुपा रही है। राखी इंद्राणी के बेस्ट फैंड हैं इसलिए वो बहुत सारे राज जानती है। अब तो ये फिल्म बनने के बाद हीं पता चलेगा कि आखिर फिल्म की कहानी इंद्राणी से कितनी मिलती-जुलती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय