सरबजीत की पत्नी का किरदार निभाएंगी रिचा चड्डा

October 23, 2015 | 04:46 PM | 2 Views
richa-chadha-niharonline

निर्देशक ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म सरबजीत में बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा भी दिखेंगी। फिल्म में रिचा सरबजीत की पत्नी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा भी प्रमुख भूमिका में है। फिल्म मसान की सफलता के बाद अभिनेत्री रिचा चड्डा फिल्म में सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। सरबजीत भारतीय थे जिनकी पाकिस्तानी जेल में मौत हो गयी थी।

रिचा ने कहा है कि उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और मैं इस फिल्म में हूं। इस वक्त पेपर से सम्बन्धित काम चल रहा है और मैं इसके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। यह एक दिलचस्प भूमिका है और इस पर बात करने से मैं खुद को नहीं रोक पा रही हूं।मुझे रणदीप हुड्डा की पत्नी की भूमिका करने का प्रस्ताव मिला है और मैं जल्द ही इस पर साईन करूंगी।

रणदीप के साथ यह रिचा की यह दूसरी फिल्म है। ये दोनों आने वाली फिल्म मैं और चार्ल्स में नजर आने वाले हैं। ऐश्वर्या इस फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में होंगी जो लाहौर जेल से अपने भाई की रिहाई के लिए संघर्ष करती हैं। 2013 में हालांकि जेल में रहने वाले कैदियों के घातक हमले में सरबजीत की मौत हो गयी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय