फिल्म बंगिस्तान का ट्रेलर जारी

June 13, 2015 | 02:05 PM | 1 Views
Ritesh_deshmukh_film_bangistan_trailer_released_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपने आने वाली फिल्म बंगिस्तान में नजर आएंगे।इस फिल्म  का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।करण अंशुमन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश के अलावा पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म की कहानी दो उग्रवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है।फिल्म में एक काल्पनिक दुनिया बनाई गई हैं।दुनिया के कोने में ऐसी जगह है जहां कभी भी गोली चल सकती है, कहीं भी बम फट सकता है और उस जगह का नाम है बंगिस्तान और इस दुनिया के निवासी रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट हैं।फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी ने प्रोड्यूस किया है।फिल्म में रितेश की लंबी दाढ़ी दर्शकों को हैरान करेगी।वहीं जैकलीन भी दर्शकों को हंसाती हुई नजर आएंगी। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।फिल्म का ट्रेलर भी काफी दिलचस्प है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय