बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपने डबल रोल से सबको हैरान कर दिया है।वहीं खबरों की मानें तो कंगना निखिल आडवाणी की आगामी फिल्म कट्टी बट्टी में भी डबल रोल निभाती नजर आयेगी।इस फिल्म का पहला लुक जारी हो गया है जिसमें इमरान और कंगना के पैर दिखाई दे रहे हैं।कट्टी बट्टी में कंगना पायल और बिजली नामक दो किरदार निभा सकती हैं।फिल्म में इमरान खान भी मुख्य भूमिका में हैं।कंगना ने इस फिल्म में सात मिनट के एक दृश्य का निर्देशन भी किया है।फिल्म में कंगना और इमरान पहली बार एक साथ नजर आनेवाले हैं।कंगना ने हाल ही में एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जो दर्शकों को पसंद आयेगी।इसके अलावा कंगना ने फिल्म के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं कंगना के फैंस के लिए खुशखबरी कि वो दोबारा कंगना को डबल रोल में देख पायेंगे।दूसरी ओर इमरान को फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की दत्तो बेहद पसंद आई है और उन्होंने फिल्म को एक नहीं दो-दो बार देखा।दरअसल कंगना फिल्म में तनु और हरियाणवी एथलीट दत्तो के किरदार में नजर आई हैं।इससे पहले विद्या बालन भी कंगना के दत्तो किरदार की तारीफ कर चुकी हैं।अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की तरह कट्टी बट्टी भी पर्देपर धमाल मचा पाती है या नहीं।