अमिताभ बच्चन लेंगे अपनी पोती अराध्या से क्लास!

June 12, 2015 | 02:30 PM | 1 Views
amitabh_want_to_learn_to_talk_non_stop_from_aaradhya_niharonline

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब अपनी पोती अराध्या से लगातार बात करने का क्लास लेंगे।हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी साढ़े तीन साल की पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह अपनी नन्ही पोती से यह कला सीखना चाहते हैं।72 साल के अभिनेता ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों की वेबसाइट Worldoo.com की शुरुआत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन दिनों अराध्या बिना रुके बात करती है और मैं उससे यह चीज सीखना चाहूंगा। अमिताभ अपनी पोती अराध्या से इसलिए यह हुनर सीखना चाहते हैं क्योंकि मीडिया को लगता है कि वह कम बात करते हैं।उन्होंने यह भी बताया किया कि जब अराध्या डेढ़ साल की थी तब उसने आईपैड पर गेम खेलने शुरू कर दिए।अपने पसंदीदा कॉर्टून ढूंढ़ने शुरू कर दिए।आपको बता दें कि अराध्या अपने दादाजी अमिताभ के दिल के बेहद करीब हैं।इससे पहले अराध्या की मां एश्वर्या ने भी कहा था कि अराध्या को भीड़ या कैमरे से डर नहीं लगता है वो इस चीजों ने अब नहीं झिझकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय