हो सकता है इस साल क्रिसमस से पहले संजय दत्त जेल से रिहा हो जाएं।संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त हाल ही में पुणे की यरवदा जेल में अपने पति से मिलने गई थीं।वे बेहद खुश हैं कि इस साल के अंत तक संजय जेल से बाहर होंगे।एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा है, मैं पिछले वीकेंड पर संजू से मिली थी।अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहता है तो वे दिसंबर तक जेल से बाहर होंगे।पहले खबरें थीं कि वे अगस्त तक या सितंबर की शुरुआत तक अपनी सजा खत्म कर लेंगे।फिर परिवार के ही एक सदस्य का बयान आया कि वे 2016 की शुरुआत तक ही जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि मान्यता की बीमारी के कारण जेल से काफी लंबे समय के लिए उन्हें बाहर रहना पड़ा था।मान्यता की बातों से लगता है कि इस साल का क्रिसमस संजय अपने बच्चों के साथ मानने वाले हैं।मान्यता ने बताया संजय काफी दुबले हो गए हैं लेकिन वे अपनी फिटनेस का जबरदस्त ध्यान रख रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, सबसे पहले उनको चिंता अपनी बेटियों की होती है।फिर वे इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के बारे में पूछते हैं।वे अपने आप को काफी अपडेट रखते हैं कि फिल्मों की दुनिया में क्या हो रहा है। वे इन दिनों काफी सकारात्मक ऊर्जा से भरे हैं।