मिस शेफाली में नजर आएंगी रितुपर्णा सेनगुप्ता

June 24, 2015 | 02:28 PM | 1 Views
Rituparna_Sen_niharonline

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता जल्द ही कोलकाता में 70 के दशक की चर्चित कैबरे गायिका मिस शेफाली के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘टाडोंटो’ में नजर आने वाली हैं।फिल्म ‘टाडोंटो’ का निर्देशन नीतीश राय द्वारा किया जाएगा।43 वर्षीया रितुपर्णा फिल्म में मिस शेफाली का किरदार निभाने वाली हैं।अभिनेत्री रितुपर्णा ने बताया कि यह फिल्म मिस शेफाली के जीवन पर आधारित है और इसमें उनकी जिंदगी की विषमताओं को दर्शाया जाएगा।मिस शेफाली के नाम से मशहूर आरती दास नामी गिरामी होटल बारों के साथ कई बांग्ला थियेटरों में भी नजर आती थीं।उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा काल्पनिक किरदार दो लोगों के संपर्क में आता है और इस पटकथा में दुख, धोखा, सुखद यादें, उत्पीड़न सब कुछ है।इसमें शेफाली से एक आधुनिक लड़की से एक महिला के उत्पीडन की कहानी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय