शाहिद की शादी में एक्स गर्लफ्रेंड को न्योता नहीं!

June 24, 2015 | 12:09 PM | 1 Views
shahid_kapoor_with_his_ex_girlfriends_niharonline

अगले महीने होने जा रही शादी के लिए शाहिद कपूर मेहमानों की लिस्ट तैयार करने में जुट गए हैं।शादी भले ही शाहिद अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में करेंगे, लेकिन 12 जुलाई की तारीख उन्होंने रिसेप्शन के लिए फिलहाल तय कर रखी है।इसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे।उम्मीद की जा रही थी कि शाहिद शादी में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान को भी बुलाएंगे। इसके अलावा जिन अभिनेत्रियों (प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा) से उनका नाम जुड़ा है, वे भी शाहिद को बधाई देने पहुंचेंगी। लेकिन शाहिद का इरादा इनमें से किसी को बुलाने का नहीं है।शाहिद के करीबी दोस्त ने बताया कि वो अपनी किसी एक्स को शादी में नहीं बुलाएंगे।प्यार में वे अनलकी रहे हैं तो जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत पर वे इसका साया नहीं पड़ने देंगे।उस दोस्त ने यह भी बताया कि शाहिद भले ही आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनकी एक्स ने जो धोखा दिया है, उसे वे भुला नहीं सकते।ऐसे में शाहिद की शादी में कौन शामिल होगा और कौन नहीं ये कहना मुश्किल होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय