बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने दो दशक से अधिक समय बाद तमिल सिनेमा में वापसी की है और अभिनेता विजय के साथ ‘पुली’ फिल्म में रानी के किरदार में नजर आएंगी।श्री देवी और तमिल सुपरस्टार विजय की ड्रामा फिल्म पुली का टीजर रिलीज कर दिया गया है।दर्शको की बेसब्री को देखते हुए फिल्म के टीजर को रिजील डेट से एक दिन पहले ही लॉन्च कर दिया गया।इंग्लिश विंग्लिश में अपने अभिनय का एक अलग ही अंदाज दिखाने वाली श्रीदेवी ने इस फिल्म में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजायन किए गए राजसी परिधान पहने हैं और शानदार आभूषण और मुकुट पहने हैं।फिल्म की एक मिनट से भी छोटी इस झलक में सुदीप और अभिनेत्री श्रुति हसन भी दिखाई दे रही हैं।इस फिल्म का निर्देशन चिंबू देवेन ने किया है और इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म द ग्लैडिएटर से प्रेरित है।यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।तमिल के सुपरस्टार विजय के 41वें जन्मदिन पर इसकी पहली झलक जारी की गयी।