डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की कमी नहीं है।इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।मशहूर ब्रिटिश कॉमेडियन रसेल ब्रांड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से शादी करना चाहते हैं।जी हां इस बात का खुलासा खुद रसेल ने ही किया है। रसेल इन दिनों भारत दौरे पर हैं।हाल ही में कॉमेडी सेंट्रल चकल 2015 संस्करण में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परफॉर्मेंस दी थी। रसेल भारत में पहली बार परफॉर्म कर रहे हैं।रसेल ने परफॉर्मेंस से पहले कहा अगर मौका मिले तो दीपिका पादुकोण को इम्प्रैस करके उनसे प्यार फिर शादी करना चाहूंगा क्योंकि वे लोकप्रिय हैं।यही नहीं उन्होंने ऑडियंस से यह भी कहा कि यदि किसी के पास दीपिका का नंबर हो तो वे उन्हें दे दें।आपको बता दें 2010 में रसेल ने भारत में ही अभिनेत्री केटी पेरी से शादी की थी।इन दोनों का शादी के महज 14 महीने बाद ही तलाक हो गया था।रसेल ने इस पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने भारत में पहले कभी परफॉर्म नहीं किया अगर आप मेरी शादी को इसमें शामिल ना करें तो।यहां तो कई बॉलीवुड फिल्में भी मेरी शादी से ज्यादा चलतीं हैं।