बिग बॉस में एक साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख

December 09, 2015 | 04:18 PM | 1 Views
Salman-Khan-Shah-Rukh-Khan-get-together-for-Bigg-Boss-9-niharonline

फिल्मी स्टार सलमान खान और शाहरुख खान अब एक साथ बिग बॉस में नजर आने वाले हैं।मुंबई में इन दोनों सुपर स्टार की मुलाकात हुई है।महबूब स्टूडियो में शाहरुख और सलमान बिग बॉस के प्रोमो शूट के दौरान मिले।अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के लिए सलमान के साथ बिग बॉस में अभिनेता शाहरुख खान नजर आएंगे।

सलमान खान के साथ प्रोमो शूट करने के बाद शाहरुख लोनावला में मौजूद बिग बॉस के घर में भी गए और प्रतिभागियों के साथ स्पेशल एपिसोड भी शूट किया।सलमान खान बिग बॉस में आए दिन किसी ना किसी बहाने से शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले प्रमोट करते नजर आते रहे हैं।जब दिलवाले स्टार वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में गए थे तब सलमान ने शाहरुख खान को ‘सीनियर एक्टर‘ बताते हुए उनकी खिचाईं की थी।

आपको बता दें सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान‘ और शाहरुख की फिल्म ‘रईस‘ अगले साल एक ही दिन रिलीज होने की बात कही जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय