बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस में एक बार फिर से नजर आने वाले हैं।खबरों के मुताबिक बिग बॉस के सीजन 9 में सलामन फिर से होस्ट करते दिखेंगे। आपको बता दें कि अब तक सलमान खान ने बिग बॉस को पांच बार होस्ट कर चुके हैं, जिससे इस शो को काफी फायदा भी हुआ है।इस शो के दर्शकों के लिए अब एक खुशखबरी यह है कि बिग बॉस के सीजन 9 को भी सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सलमान से इस शो का होस्ट फिर से बनने को लेकर बातचीत की जा रही है।खबर यह भी है कि कथित तौर पर ‘बिग बॉस’ की प्रोडक्शन टीम ने सलमान खान को शो में वापस आने के लिए राजी कर लिया है। आपको बात दें कि सलमान ‘बिग बॉस’ के के आठवें सीजन से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद शो में फराह खान को लाया गया था।मगर दर्शकों को यह बदलाव पसंद नहीं आया और इस शो की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली।शो को लोकप्रिय बनाने का क्रेडिट काफी हद तक सलमान को जाता है।इस लिए एक बार से इस शो में सलमान को लाने की तैयारी की जा रही है।