बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की अभिनीत फिल्म ‘शानदार’ का ट्रेलर रिलीज होते हीं हिट हो गया। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म के इस ट्रेलर को महज दो दिनों में ही 20 लाख से भी अधिक बार देखा गया है। तीन मिनट 12 सेकंड लंबे ट्रेलर को 13 अगस्त को लांच किया गया था और इसे अबतक 2,101,254 बार देखा गया है। आलिया ने ट्विटर पर फिल्म की इस नई उपलब्धि को साझा किया।उन्होंने ट्वीट किया कि 48 घंटे से भी कम समय में बीस लाख से अधिक बार देखा गया। ऐसा लग रहा है जैसे मैं आप सभी को एक ‘शानदार’ किस दे रही हूं..ही..ही..ही..‘शानदार’।फिल्म में शाहिद एक वेडिंग प्लानर जगजिंदर जोगिंदर बने हैं जो आलिया की बहन की शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं।फिल्म में शाहिद के वास्तविक जीवन में पिता पंकज कपूर आलिया के पिता का किरदार निभा रहे हैं।उनकी सौतेली बहन सना कपूर इसी फिल्म से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं जो फिल्म में दुल्हन का किरदार निभा रही हैं।इस फिल्म में आलिया और शाहिद काफी क्यूट लग रहे हैं।आपको बता दें कि आलिया और शाहिद के चाहने वालों को काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार था।