सनी लियोनी की फिल्म ‘मस्तीजादे‘ होगी रिलीज

August 14, 2015 | 02:12 PM | 2 Views
Sunny_Leoni_s_movie_Mstijade_niharonline

कई महीनों से सेंसर बोर्ड में अटकी अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे को आखिरकार सेसंर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले हीं सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे को सेंसर बोर्ड ने पहले रिजेक्ट कर दिया था।इस कारण फिल्म कई महीनांे से रिलीज नहीं हो पा रही थी।पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास नहीं किया था। अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजद दे दी है लेकिन कुछ शर्तो के साथ।सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से कुछ संवाद और सीन हटाने के बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी है।आपको बता दें कि सनी लियोनी की लीड रोल वाली फिल्म मस्तीजादे एक एडल्ट कॉमेडी मूवी है।फिल्म को मिलाप झवेरी ने बनाया है।फिल्म पास होने से निर्माता, निर्देशक को काफी राहत मिली है।उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर देंगे।आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी लियोन के साथ तुषार कपूर भी नजर आएंगे।इससे पहले भी तुषार कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ये फिल्में बड़े पर्दे पर काफी हिट रही। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय