छोटे पर्दे पर सबको हंसाने के बाद कामेडी नाइट्स के कपिल शर्मा अब बड़े पर्द पर सबका मनोरंजन करने आ रहे हैं। जी हां, कतिल की अगली फिल्म किस किस को प्यार करूं 25 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। जिसका ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि कपिल फिल्म में भी लोगों का उतना हीं मनोरंजन करेंगे जितना वो छोटे पर्द पर किया करते हैं।शुक्रवार को मुंबई में जब इसे जारी किया गया तो फ़िल्म की पूरी टीम मौजूद थी।ट्रेलर देखकर ऐसा लगा जैसे कपिल का कॉमेडी शो बड़े परदे पर देख रहे हैं क्योंकि ट्रेलर में वैसे ही छोटे-छोटे चुटकुले और वैसी ही कॉमेडी देखने को मिली जैसी हम टीवी पर देखते आये हैं। इस ट्रेलर को देखकर दूसरी बात जहन में आती है कि थ्रिलर बनाने वाले निर्देशक अब्बास मस्तान ने भी कपिल की कामयाबी को देखते हुए अपना रास्ता कॉमेडी की तरफ़ मोड़ लिया और से फ़िल्म बना डाली।ट्रेलर रिलीज़ के मौक़े पर कपिल ने कहा कि इस फ़िल्म की सबसे बड़ी मिस्ट्री है कि अब्बास मस्तान कॉमेडी बना रहे हैं।वहीं अब्बास मस्तान ने कहा कि 2 साल पहले स्क्रिप्ट आई थी तब मैं इंतज़ार कर रहा था इस रोल को सही से निभाने वाले एक्टर का।उसके बाद जब कपिल का शो देखने लगे तो एहसास हुआ कि अब फ़िल्म बनानी चाहिए।दिलचस्प बात यह भी है कि फ़िल्म के लेखक अनुकल्प शर्मा कपिल के लिए कॉमेडी शो लिखते हैं।ये फिल्म आगामी 25 सितंबर को रिलीज होगी।