हैकर्स के शिकार हुए शाहिद,फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

September 28, 2015 | 02:07 PM | 2 Views
shahid_kapoor_latest_pic_photo_niharonline

सोशल मीडिया के हैकर्स अब बॉलीवुड अभिनेताओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं। पहले बिग बी और शाहिद कपूर का अकाउंट हैंकर्स ने हैक कर लिया है। शाहिद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शाहिद ने ट्वीट कर बताया की उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है अगर किसी को कुछ गलत दिखता है तो वो मैं नहीं हूं।

शाहिद ने ट्वीट कर कहा कि थोड़ी ही देर में उनका फेसबुक अकाउंट रिस्टोर भी कर लिया गया। हालांकि उनके फेसबुक अकाउंट से इस दौरान कोई भी गलत तरीके की पोस्ट नहीं की गई।इस ट्वीट के कुछ देर बाद हीं शाहिद ने फिर से ट्वीट किया कि अकाउंट हैकर्स की पकड़ से बाहर हो गया है।अब सबकुछ ठीक है।

शाहिद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी आने वाली फिल्म ‘शानदार‘ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। शानदार में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय