शाहिद ने शेयर की शादी के बाद की पहली तस्वीर

July 08, 2015 | 11:29 AM | 1 Views
shahid_mira_selfie_niharonline

फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपनी पहली सेल्फी साझा की।34 साल के अभिनेता ने कल दिल्ली के बाहरी इलाके में एक स्थित एक फार्म हाउस में मीरा से शादी की। पारंपरिक पंजाबी शादी में उनके परिवार के लोग और करीबी मित्र शामिल हुए।शाहिद ने विवाह समारोह के तुरंत बाद ट्विटर पर तस्वीर की लिंक डाली, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।उन्होंने ट्विटर पर लिंक डालते हुए लिखा कि शादी के बंधन में बंध गया। प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर और उनकी पूर्व पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद ने 21 साल की मीरा से शादी की है जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इस साल अंग्रेजी (ऑनर्स) में स्नातक किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय