शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंध गए हैं।शादी की पहली तस्वीर सामने आई है।इस तस्वीर में शाहिद और मीरा शादी की रस्में अदा करते नजर आ रहे हैं।शादी समारोह में शाहिद और मीरा सादगी भरे कपड़ों में नजर आ रहे हैं।शाहिद के साथ मंडप में बैठीं मीरा पर्ल मांग टीका पहने सूट-सलवार पहने नजर आ रही हैं।इस शादी समारोह में दोनों परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था।शाहिद और मीरा अपने शादी समारोह को सादे तरीके से संपन्न कराना चाहते थे।शादी सादे तरीके से हुई लेकिन सारा ग्लैमर आफ्टर पार्टी में दिखाई देगा।आफ्टर पार्टी के लिए बॉलीवुड का यह जस्ट मैरिड कपल गुड़गांव के लिए रवाना होगा जहां कई फिल्मी सितारों की मौजूदगी में जश्न होगा।इस पार्टी के बाद शाहिद और मीरा मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।12 जुलाई को शाहिद-मीरा की शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।