बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अपनी छवि को सुधारने में लगी हैं।सुनने में आया है कि सनी लियोनी अब स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं करेंगी।सनी लियानी को बोल्ड सीन से परहेज नहीं है लेकिन वह किसी हीरो को किस नहीं करेंगी।ऑन स्क्रीन अब वह सिर्फ अपने पति के साथ ही किसिंग सीन करेंगी।जी हां, हाल ही में एक इवेंट में जब सनी लियोनी से उनकी बोल्ड इमेज के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भविष्य में वह स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं करेंगी। सनी ने यह भी कहा कि उनके किस पर सिर्फ उनके पति का हक है इसलिए वह किसी दूसरे के साथ किसिंग सीन नहीं करना चाहतीं। दरअसल अभी तक सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे सेंसर नहीं हो पाई है जिसके चलते सूत्र बताते हैं की सनी लियोनी अब से अपनी हर फिल्म में नए एग्रीमेंट के साथ नजर आएंगी जिसके तहत ऑन स्क्रीन वह सिर्फ अपने पति को ही किस करेंगी।