बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। चाहे वो उनके फैन की वजह से सुर्खियों में रहे चाहे अपनी चोट की वजह से। शाहरूख ने ट्रवीटर पर अपनी ‘लव बाइट‘ शेयर की है। शाहरूख ने इस बारे में लिखा कि लड़ाई के दौरान मिली है ये ‘लव बाइट‘।
दरअसल फिल्म दिलवाले की शूटिंग के दौरान शाहरूख को चोट लग गई थी। चोट शाहरूख के बांह पर लगी है जिसका रंग गुलाबी है। शाहरूख ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये वो लव बाइट नहीं है जो आप समझ रहे हैं ये सेट पर शूटिंग के दौरान चोट के निशान हैं।
आपको बता दें कि शाहरूख खान की आने वाली फिल् दिलवाले है जो 18 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरूख के अलावा काजोल,कृति सेनन,वरूण धवन भी हैं।