रिलीज हुई फिल्म पीकू

May 08, 2015 | 02:17 PM | 233 Views
Shoojit_Sircar_film_Piku_released_niharonline

निर्देशक सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म पीकू की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने उनकी फिल्म को शानदार बताया है।रणवीर सिंह से लेकर श्रद्धा कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म की कहानी और उसके कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की। निर्देशक सुजीत अक्सर लीक से हटकर फिल्म बनाते हैं।पीकू एक पिता और उसकी बेटी के रिश्तों की कहानी पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने पिता-पुत्री का किरदार निभाया है।अपनी टैग लाइन ‘मोशन से ही इमोशन’ से फिल्म दर्शकों को भावनात्मक पथ पर ले जाने का वादा करती है। इसकी कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। फिल्म की सराहना करते हुए अनुराग बासु ने लिखा कि ठीक से याद नहीं आखिरी बार इतनी जोर से कब हंसा था।पीकू शानदार फिल्म है। अमिताभ बच्चन, इरफान खान, दीपिका पादुकोण और सुजीत सरकार आप सभी को सलाम।वहीं रणवीर सिंह ने लिखा कि पीकू एकदम अनोखी फिल्म है। सुजीत सरकार की यह फिल्म मार्मिक, प्यारी और सरासर गुणवत्ता वाली है।अमिताभ बच्चन, इरफान खान के अभिनय में जादू है। दीपिका पादुकोण आपके अब तक के करियर का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है।श्रद्धा कपूर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगों को पीकू जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत प्यारी फिल्म है। अमिताभ बच्चन, इरफान खान, दीपिका पादुकोण बेहद अद्भुत और प्यारे दिख रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय