प्रियंका चोपड़ा के बाद अब हैदर गर्ल श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में फरहान अख्तर के साथ गाना गाएंगी।दोनों इस फिल्म में एक नहीं बल्कि 3 गानों में सुर लगाएंगे।सुनने में तो आ रहा है कि फिल्म के इन तीनों गानों को रिकॉर्ड किया जा चुका है।इन गानों को शंकर अहसान लॉय ने कंपोज किया है।श्रद्धा से पहले एक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर फरहान के साथ प्रियंका सुर लगा चुकी हैं।दोनों ने हिट फिल्म दिल धड़कने दो में अपनी आवाज दी थी और अब बारी है श्रद्धा कपूर की।2008 में रिलीज हुई म्यूजिकल फिल्म ‘रॉक ऑन’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था।अब फरहान और रितेश सिद्धवानी एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल के साथ हाजिर हैं।इस बार इस फिल्म में प्राची देसाई भी अहम भूमिका निभा रही हैं।वहीं हाइवे और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में गा चुकीं आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी अगली फिल्म में भी आवाज दे सकती हैं।खास बात यह है कि इस फिल्म में वह पाकिस्तानी रॉक बैंड का हिस्सा रह चुके फवाद खान के साथ मिलकर गाना गाएंगी।निर्देशक शकुन बत्रा की इस फिल्म की शूटिंग अभी कुन्नूर में चल रही है।इसमें आलिया और फवाद के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।